नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों टीमें इस मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। शुभमन गिल और अक्षर पटेल की कप्तानी में दोनों टीमें ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गुजरात के घरेलू मैदान पर दिल्ली टीम की कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि अक्षर पटेल इस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं जिनका घरेलू मैदान अहमदाबाद है।
आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्ली की टीम जीत के घोड़े पर सवार है। इस टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 5 में जीत मिली है जबकि एक मैच इस टीम ने गंवाए हैं जबकि गुजरात ने 6 में 4 मैच जीते हैं और 2 मैचों में इस टीम को हार मिली है। दिल्ली की टीम 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि गुजरात 8 अंक के साथ अभी दूसरे स्थान पर मौजूद है। गुजरात बनाम दिल्ली मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम और पिच से किसे मदद मिलेगी इसके बारे में जानते हैं।
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम
गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के दौरान अहमदाबाद में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। यानी क्रिकेट फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। इस मैच के दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री होगा। यानी 4.30 से शुरू होने वाले मुकाबले में पहली पारी में फील्डिंग करने वाली टीम के खिलाड़ियों को भयंकर गर्मी का सामना करना होगा।
पिच का हाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट से उछाल मिल सकती है। यहां कि पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में किस पिच का इस्तेमाल किया जाता है। यहां कई तरह के विकेट हैं जिसमें एक काली मिट्टी से बनी पिच है तो एक लाल मिट्टी से बनी पिच है। एक पिच दोनों तरह कि मिट्टी को मिलाकर बनाई गई है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें दिल्ली को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि गुजरात ने 2 मैच जीते हैं। दिल्ली का गुजरात के खिलाफ बेस्ट स्कोर 224 रन रहा है जबकि निम्न स्कोर 92 रन है तो वहीं गुजरात का दिल्ली के खिलाफ बेस्ट स्कोर 220 रन रहा है तो वहीं न्यूनतम स्कोर 89 रन है।