36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

GT vs MI: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम, इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 सीजन के 8वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम के लिए सीजन का आगाज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें उन्हें अपने पहले मैच में 11 रनों से पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपना पहला मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीजन का खेला जबकि इस मैच में हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान वापसी होना तय है। मुंबई को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से मात मिली थी।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन को जहां गुजरात टाइटंस की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं 2 मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी में गुजरात टाइटंस की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।

बेस्ट ड्रीम11 टीम

इस मैच की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर 2 प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं, इसमें जोस बटलर और रेयान रिकेल्टन का नाम शामिल है। वहीं बल्लेबाजों को विकल्प में से आप चार प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विल जैक्स, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन का नाम शामिल है। ऑलराउंडर प्लेयर्स की भूमिका इस मैच में काफी अहम रहने वाली है, ऐसे में आप हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। गेंदबाजों के विकल्प में आप ट्रेंट बोल्ट के अलावा राशिद खान और आर साईं किशोर को अपनी इस टीम में चुन सकते हैं। आप अपनी इस टीम में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुन सकते हैं, जिनका पहले मुकाबले में बल्ला भले ही ना चला हो लेकिन इस मैच में उनके बल्ले का कमाल देखने को मिल सकता है, तो वहीं उपकप्तान जोस बटलर को बना सकते हैं, जिन्होंने इस सीजन का आगाज बल्ले से शानदार तरीके से किया है।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम

रेयान रिकेल्टन, जोस बटलर (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, आर साईं किशोर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles