29.5 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

नई दिल्ली: पिछले मैच में ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी से मिली हार से उबरकर गुजरात टाइटंस अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार 2 मई को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के मैच नंबर 51 में जीत की राह पर लौटने उतरेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में जीतना होगा।

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़कर गुजरात की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी थी। वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। गुजरात को 4 विकेट पर 209 रन बनाने के बावजूद 8ठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इससे आईपीएल 2025 की अंक तालिका में उसकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा।

गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है, जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है। उसे बाकी पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे ताकि प्लेआफ में पहुंचने के लिये 16 अंक पूरे कर सके। गुजरात के साइ सुदर्शन पांच अर्धशतक समेत 456 रन बनाकर आरेंज कैप ले चुके हैं।

कप्तान शुभमन गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाये हैं जो इस सत्र में शीर्ष सात बल्लेबाजों में हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है। स्पिनर्स में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फॉर्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला।

गुजरात ने हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया था जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट लिये थे। दूसरी ओर सनराइजर्स के लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है। एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जाएंगे। सनराइजर्स के लिये अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बना जिसमें हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और इशान किशन फॉर्म में नहीं हैं। पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। मध्यप्रदेश के 23 वर्ष के अनिकेत वर्मा ने नामी गिरामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।

IPL 2025, जीटी बनाम एसआरएच मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
  • आईपीएल मैच नंबर 51: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद। दिनांक: 02 मई 2025
  • मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
  • टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
  • मैच स्थल: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।कहां देखें: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
  • टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
    गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
  • ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच को JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
    यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles