भोपाल । बैंगलौर में 26 एवं 27 नवम्बर, 2016 को आयोजित इक्वीस्टियन प्रीमियर लीग फिनाले में म.प्र. घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने एक स्वर्ण एवं सुदीप्ति हजेला ने एक रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
लीग टूर्नामेंट में प्रणय खरे ने ओपन केटेगरी के शो जम्पिंग (115से.मी.) में स्वर्ण एवं सुदीप्ति हजेला ने शो जम्पिंग (60 से.मी.) में रजत पदक अर्जित किया।