नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस को अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है, लेकिन उससे पहले गुजराज के लिए कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस बड़ी चिंता का विषय है। गिल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वो हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं ये बड़ा सवाल है।
राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान गुजरात के कप्तान और ओपनर गिल पीठ की ऐंठन से परेशान दिखे थे जिसके कारण टीम प्रबंधन को उन्हें अगली पारी में मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। हालांकि माना जा रहा है कि गिल हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिल की फिटनेस को लेकर गुजरात के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अभ्यास करेंगे और उन्हें यकीन है कि वो मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम ने गिल की फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि उनकी पीठ में थोड़ी सी ऐंठन थी और हम बस उन्हें लेकर सावधानी बरत रहे हैं। वो प्रैक्टिस करेंगे और हम देखेंगे कि उनकी क्या स्थिति है। हमें विश्वास है कि वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के खिलाफ हमें हार मिली थी और उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने चौंकाने वाली पारी खेली जिसकी वजह से हम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गए।
विक्रम ने हम वैभव ने जो किया उसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते। उन्होंने शानदार पारी खेली, हालांकि हम चीजों को अलग तरीके से कर सकते थे। हम थोड़े और नियंत्रित होकर गेंदबाजी कर सकते थे और उन्हें रोक सकते थे। हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में उन्होंने कहा कि हमें उस टीम को उचित सम्मान देना चाहिए क्योंकि वो एक बहुत ही मजबूत टीम हैं। वो क्या कुछ कर सकते हैं इस खतरे से हम वाकिफ हैं और उस टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं।