फाइनल में मयंक क्रिकेट अकादमी को 31 रनों से हराया
भोपाल। ग्वालियर ने मयंक क्रिकेट अकादमी को 31 रनों से हराकर पांचवां फेथ कप अंडर-15 लिटिल मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। अंकुर खेल मैदान पर खेले गए फाइनल में ग्वालियर ने 45 ओवर में 162 रन बनाए। सुमित चिकारा ने 53, शिवांग ने 31 रनों की पारी खेली। मयंक की तरफ से शोएब ने चार विकेट लिए, रौनक को तीन और रोहित धाकड़ को दो सफलता मिली। जवाब में मयंक अकादमी 131 रनों आउट हो गई। आदित्य ने 28 और शिवांश ने 21 रनों की पारी खेली।
ग्वालियर की ओर से शिवांग ने तीन अभिषेक, चिराग और सुमित ने 2-2 विकेट लिए। सुमित को उनके प्रदर्शन के लिए फेथ मैन आॅफ द फाइनल चुना गया। पुरस्कार वितरण सांसद आलोक संजर और विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर एएस सिंह देव, राघवेन्द्र सिंह तोमर, संजय पांडे, जोश चाको, ब्रजेश तोमर और भुवन शुक्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कमेंटटेर दामोदर प्रसाद आर्य को सम्मानित किया गया।