ग्वालियर: ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन की शुरुआत 14 साल बाद पुन: होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ग्वालियर के लोगों को और मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसियेशन के नव निर्मित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में 6 अक्टूबर को ये टी-20 मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जायेगा। इससे पहले भारत बांग्लादेश क्रिकेट सीरिज का पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन वहां स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है इसलिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच का आयोजन कराने में असमर्थता जताई जिसके बाद BCCI ने इसे री शेड्यूल कर ग्वालियर के नव निर्मित माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में कराने का फैसला किया और इस तरह 14 साल के लंबे अन्तराल के बाद ग्वालियर को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सौगात मिली।
MPL के सफल आयोजन के बाद जागी इंटरनेशनल मैच की उम्मीद
ग्वालियर के माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पिछले दिनों एमपीएल यानि मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ था इसका आयोजन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने किया था। इसके पीछे उनकी ही परिकल्पना थी, इसमें भारत के महान कप्तान कपिल देव और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल हुए थे और आयोजन से बहुत प्रभावित हुए थे। एमपीएल सफल भी रहा जिसके बाद उम्मीद जागी थी कि अब ग्वालियर में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो सकता है लेकिन इतना जल्दी ये होगा ये किसी ने नहीं सोचा था।