ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टार अधिराज ठाकुर ने आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर में एक और स्वर्णिम उपलब्धि हासिल कर ग्वालियर का मान बढ़ा दिया। उन्होंने आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर ‘जूनियर 30 लखनऊ’ के युगल वर्ग में चैंपियन बने। पिछले सप्ताह 16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड टेनिस टूर में पहला युगल टाइटल जीता था। संयोगवश तब भी उनके पार्टनर भारतीय खिलाड़ी ओजस मेहलावत थे।
ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक विकास पाण्डेय ने बताया, लखनऊ में 13 से 17 मई के मध्य खेले गए आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर में अधिराज ने ओजस मेहलावत के साथ जोड़ी बनाकर बीते दिन गुरुवार को फाइनल में प्रवेश किया था। शुक्रवार को मुकाबला प्रथम वरियता प्राप्त जोड़ी हिमांशु मोर और प्रनील शर्मा की जोड़ी से हुआ। पहले सेट कांटे की टक्कर का रहा जो अधिराज और पार्टनर ने 7-6,(7-4) से जीता।
दूसरे सेट में कोई भी गलती ना करते हुए यह सेट 6-2 से जीत स्वर्णिम सफलता हासिल की। इससे पहले अधिराज की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में रोहित हरि बालाजी गोबीनाथ और थिरुमुरुगन विश्वनाथन को 6-2, 6-4 और क्वार्टर फाइनल में प्रतियोगिता की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी शंकर हेइसनाम और अश्वजीत सेनजाम को कांटे की टक्कर के मुकाबले में 6-3, 1-6, 10-7 से हराया।
सेमीफाइनल में अनुराग शौर्य कल्लाम्बेला कंधवेल और महालिंगम अकिलंदेश्वरी को 6-3,6-7,10-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अधिराज का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय फाइनल था। पिछले सप्ताह भुवनेश्वर में संपन्न आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर में भी अधिराज ने युगल खिताब जीता था। उनकी इस सफलता पर वरिष्ठ खिलाड़ी विवेक पाण्डेय एवं अनिल चौहान ने बधाई दी।