- 30वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भाेपाल: दीपक 89 के आक्रामक अर्धशतक की मदद से राज एक्सप्रेस ने 30वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए है। इधर कार्पाेरेट ग्रुप में सलामी बल्लेबाज प्रज्ञा बलरे 62 के अर्धशतक से डीजीपी इलेवन ने जीत के साथ शुरुआत की है। ल्डकैं ओपियन मैदान पर गुरुवार काे दैनिक भास्कर ने 20 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाए। प्रभात शुक्ला ने 36, राेहिताश ने 25 रामकृष्ण यदुवंशी ने 24 और निखिल ने 20 रन बनाए। नरेश और प्रशांत ने 2-2 बल्लेबाजाें काे आउट किया। जवाब में राज ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर जरूरी रन बना लिए। दीपक राय ने 89 रनाें की पारी खेली। जलील ने 20 ओर सुधीर ने 35 रन बनाए। राेहिताश्व और विक्रम ने 2-2 विकेट लिए। दीपक मान सराेवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि राेहिताश्व आरएनटीयू माेस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें रेड राेज ग्रुप के संचालक सुमित पाेंडा, आईईएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में रजा इलेवन ने आठ विकेट पर 148 रन बनाए। इसमें रिजवान ने 50 और शारिक ने 20 रन बनाए। डीजीपी की ओर से विपिन सुस्ते ने दाे विकेट लिए। शुभम चाैहान, याेगेश, अरुण और कप्तान अंकुश काे 1-1 विकेट मिले। जवाब डीजीपी इलेवन ने जरूरी रन मात्र 17 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। प्रज्ञा बलरे ने 62 रनाें की पारी खेली। भीम और मंजीत ठाकुर ने 26-26 रनाें का याेगदान दिया। शारिक काे दाे विकेट मिले। प्रज्ञा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
आरएनटीयू बनाम महाबलि वारियर्स सुबह 9.00 बजे से
एनएसटी बनाम पब्लिक वाणी दाेपहर 12.30 बजे से