30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भाेपाल: रजत शर्मा ने 64 रनाें की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से पत्रिका ने 30वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में विजयी आगाज किया है। दिन के एक अन्य मैच में आयुष कुशवाह के दाेहरे प्रदर्शन व उजैर के अर्धशतक से एवलान वारियर्स ने महाबली इलेवन काे 19 रनाें से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एवलान वारियर्स ने आठ विकेट पर 174 रन बनाए। इसमें उजैर कुत्बी ने 54 और आयुष कुशवाह ने 39 रनाें की पारी खेली। महाबलि की और से श्रीधर ने ने तीन विकेट लिए। ब्रम्हदेव सिंह और पुष्पेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में महाबली इलेवन 19.2 ओवर में 155 रनाें पर आउट हाे गई। कप्तान सुनील अहिरवार ने सर्वाधिक 38 रनाें की पारी खेली। नरेंद्र साहू ने 33, पुष्पेंद्र चाैहान ने 28 रन बनाए। आयुष कुशवाह ने तीन विकेट लिए। याेगेश और शशांक ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले खेले गए मैच में दैनिक भास्कर ने चार विकेट पर 123 रन बनाए। प्रभात शुक्ला ने 35, राेहिताश्व मिश्रा ने 25 तथा रामकृष्ण यदुवंशी ने 22 रन बनाए। सुभाष ने दाे विकेट लिए। जवाब में पत्रिका ने 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 124 रन बना लिए। इसमें रजत शर्मा ने 64, पीसी रजक ने 24 रन बनाए। रामकृष्ण यदुवंशी, अनिल गुप्ता और अनूप दुबे काे 1-1 विकेट मिले। रजत शर्मा मानसराेवर मेन ऑफ द मैच चुने गए। जबकि प्रभात शुक्ला आरएनटीयू माेस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। दाेनाें काे डीएसओ भाेपाल रुबिका दीवान, वरिष्ठ के क्रिकेटर राजीव सक्सेना और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया। आज के मैच
राज एक्सप्रेस बनाम नवदुनिया सुबह डाट 9.00 बजे से
रजा इलेवन बनाम हमीदिया दाेपहर 12.30 बजे से