मॉन्ट्रियल| जिस सर्किट पर पहली बार पोल पोजीशन हासिल की थी और कॅरियर में पहली बार चैंपियन बने थे, उसी सर्किट पर रविवार को लुईस हैमिल्टन ने एक बार फिर जीत हासिल की। मर्सडीज के ब्रिटिश रेसर हैमिल्टन ने 10 साल में छठी बार कनाडा ग्रांप्री एफ-1 रेस जीती। वे लगातार तीसरी बार सर्किट गाइल्स वेलेन्यूव पर चैंपियन बने। यह उनकी इस सीजन की तीसरी और ओवरऑल 56वीं जीत है। हैमिल्टन को कॅरियर में 65वीं बार पोल पोजीशन मिली थी। उन्होंने ब्राजीलियन रेसर आर्यटन सेना की बराबरी की। हैमिल्टन ने 305.270 किमी. की रेस 1 घंटा 33:05.154 मिनट में पूरी की। मर्सडीज के वाल्टेरी बोटास 1 घंटा 33:24.937 मिनट का समय लेकर दूसरे नंबर पर रहे। सीजन में पहली बार हुआ कि टॉप-2 में मर्सडीज के रेसर रहे। रेड बुल के डेनियल रिकियार्डो तीसरे और फरारी के वेटल चौथे नंबर पर रहे। ब्रिटिश एक्टर पैट्रिक स्टीवर्ट ने ड्राइवर्स के इंटरव्यू के दौरान रिकियार्डो के बूट में शैंपेन डालकर पी। रेसर दो सप्ताह बाद होने वाली अजरबैजान ग्रांप्री में हिस्सा लेंगे।