भोपाल। मप्र राज्य बाक्सिंग अकादमी भोपाल की राधिका टेकाम, पायल चौरसिया, भूमि सिंह और खुशी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते। जबकि सरिता सिंह, नैन्सी , मनी सिंह, पूर्णिमा राजपूत, अंकिता वर्मा और सुरभि यादव ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्वालियर में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के -46 वजन वर्ग में राधिका टेकाम ने साई भोपाल की ही मोनू यादव को हराया। जबकि पायल चौरसिया ने 48 किलो वजन वर्ग में ग्वालियर की कविता सूर्यवंशी को हराया। अकादमी की अन्य खिलाड़ी अंकिता यादव को हार का सामना करना पड़ा। उसे जबलपुर की रचना ने 3-2 से हराया। इसके बाद जबलपुर की ही शिवांगी ठाकुर ने उज्जैन की आयुषी चाहर को हराया। ग्वालियर की निकिता गौड़ ने भी जीत दर्ज की। भोपाल की संजू मालवीय ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उज्जैन की पूजा शर्मा को रिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया।