नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिलेगी, लेकिन इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम को सावधान किया कि उन्हें पाकिस्तान के किस खिलाड़ी से बचकर रहने की जरूरत है जो अकेले दम पर भारत से मैच छीन सकता है। कमाल की बात ये रही कि इससे लिए भज्जी ने इस टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान या फिर शाहीन अफरीदी का नाम नहीं लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैन इन ग्रीन के लिए अहम साबित होंगे। भज्जी के मुताबिक फखर के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वो अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। आपको बता दें कि फखर जमान कई महीनों तक टीम से बाहर चल रहे थे और ट्राई सीरीज के दौरान उनकी टीम में वापसी हुई थी। वो इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखे थे और पाकिस्तान को उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि फखर जमान ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को परेशान कर सकते हैं। भज्जी ने दावा किया कि फखर के पास भारत से मैच छीनने की क्षमता है और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फखर भारत से मैच को छीन सकते हैं। फखर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ जो पारी खेली थी वो मैच बदलने वाली रही थी और उन्होंने शानदार शतक लगाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था।
हरभजन सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना भी की और भारत को पाकिस्तान से कहीं आगे बताया। भज्जी का मानना है कि ये मुकाबला करीबी हो सकता है, लेकिन उन्होंने जीत के लिए भारत का समर्थन किया। फखर जमान पाकिस्तान के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों में से एक हैं और वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार है। 34 वर्षीय बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 85 वनडे मैच खेले हैं और 46.50 की शानदार औसत और 94.23 की स्ट्राइक रेट से 11 शतक और 17 अर्द्धशतक के साथ 3627 रन बनाए हैं। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने नियमित सलामी बल्लेबाज सईण अयूब के बिना खेलेगा क्योंकि टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। अब अनुभवी फखर जमान पर अपनी टीम को शीर्ष पर अच्छी शुरुआत देने का दबाव होगा।