नई दिल्ली: भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की। युवराज सिंह के शिष्य ने 135 रनों की पारी खेली जिसके बाद दिग्गज और फैंस उनके मुरीद हो गए। अभिषेक ने अपनी पारी का श्रेय युवराज सिंह को दिया। हालांकि पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अभिषेक शर्मा पर बड़ा बयान दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि अभिषेक उतनी मेहनत नहीं करते जितनी की वह चाहते हैं। इसकी वजह भी खास है।
गेंदबाजी पर करना चाहिए काम
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक की काफी तारीफ की। हालांकि उन्होंने कहा कि अभिषेक अपनी गेंदबाजी पर काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहूंगा कि वह ज्यादा गेंदबाजी करें। शुरुआत से ही मैं उन्हें कहता रहा हूं कि उनकी सीम पोजीशन बहुत अच्छी है। वह बल्लेबाजी जितना गेंदबाजी पर मेहनत नहीं करते। आज भी जब भी उनसे मिलता हूं, तो मैं उन्हें उनकी गेंदबाजी के बारे में बताता हूं, क्योंकि बल्लेबाजी उनका पहला प्यार है, वह उस पर जरूर काम करेंगे। वह अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं, उनके पास एक अच्छे लेग स्पिनर बनने के सारे गुण हैं।”
अभिषेक का बल्ला जमकर बोला
अभिषेक शर्मा पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 5 मैचों में 279 रन बनाए। उनके रनों की संख्या दूसरे स्थान पर रहने वाले जोस बटलर के स्कोर से लगभग दोगुना है। हरभजन सिंह ने अभिषेक के पिता को भी इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘उसके पिता ने उस पर बहुत ही कड़ी मेहनत की है. अभिषेक अपने परिवार को गौरवान्वित कर रहे हैं। निश्चित ही 37 गेंदों पर शतक बनाना आसान बात नहीं है। भाई ऐसा क्या खा रहा है ब्रेकफास्ट में?”
हरभजन ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि अभिषेक और शुभमन गिल पंजाब से ही आते हैं। उन्होंने कहा, “अभिषेक की निडरता उन्हें बहुत ही खास खिलाड़ी बनाती है। वह किसी भी फॉर्मेट में एक निडर खिलाड़ी हैं। मैं उनकी कामयाबी को देखकर बहुत ही खुश हूं। यह देखकर मुझे बहुत ही गर्व होता है कि गिल और अभिषेक दोनों ही पंजाब से आते हैं। उन्होंने आगे कहा, “गिल और अभिषेक दोनों ही मेरे साथ ज्यादा मजाक नहीं करते। मैं नहीं जानता कि दोनों मेरे से क्यों डरते हैं। जब वे दोनों साथ होते हैं, तो वे मजाक करते हैं, लेकिन जब मैं आता हूं, तो सीरियस हो जाते हैं। हो सकता है कि ऐसा सम्मान के कारण हो। तब मैं वहां से चला जाता हूं।”