लंदन। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हार्दिक पंड्या को टेस्ट में एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल कर रही है लेकिन वे अभी इस लायक नहीं हैं। होल्डिंग के मुताबिक पंड्या न तो बैटिंग में खास योगदान कर रहे हैं और न ही उनकी गेंदबाजी धारदार है। उन्होंने कहा कि अगर पंड्या अच्छे बल्लेबाज होते और नियमित तौर पर 60, 70 रन का स्कोर बना रहे होते तो उनकी कमजोरी गेंदबाजी स्वीकार करने लायक थी। लेकिन, वे ऐसा कर पाने में विफल हो रहे हैं। पंड्या ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था।
हार्दिक पंड्या 9 टेस्ट मैचों में 10 विकेट ले पाए हैं
गेंदबाजी में पंड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 39.30 के औसत से 9 टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 71.50 का रहा है। यानी वे औसतन हर 12 ओवर में एक विकेट ले रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले लगातार चार मैचों में पंड्या को कोई विकेट नहीं मिला था।