44.9 C
New Delhi
Saturday, May 17, 2025

मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्द‍िक पंड्या, भड़के फैन्स

 मुंबई
हार्द‍िक पंड्या IPL 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. लेकिन ये बात सोशल मीडिया पर फैन्स को नागवार गुजरी है. मुंबई इंडियंस के हार्डकोर फैन्स तो इस बात से बेहद नाराज नजर आए.

जैसे ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर हार्द‍िक को लेकर घोषणा हुई कि अब वो मुंबई की कप्तानी करेंगे, फिर तो मुंबई इंडियंस के ट्व‍िटर (अब X), फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ फैन्स तो यह कहने से भी नहीं चूके कि अब वो मुंबई इंडियंस को अनफॉलो कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने कहा कि हार्द‍िक ने पैसों के लिए गुजरात की टीम को छोड़ा और अब वो मुंबई की टीम में आ गए हैं, यह आईपीएल हिस्ट्री का सबसे खराब ड‍िसीजन है.

एक शख्स ने X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर लिखा- मुंबई इंडियंस इस बार प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहेगी, मेरे शब्द नोट कर लीजिए.

वहीं एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस का कप्तान बनना जसप्रीत बुमराह डिजर्व करते थे. अन्य X यूजर ने यहां तक ल‍िख दिया कि इस बात को हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं, रोहित को रिटायर होने तक कप्तान रहना चाहिए.

इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि सूर्यकुमार यादव भी इस फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान संभाल सकते थे. दरअसल, सूर्या इस समय टीम इंड‍िया की टी20 की कमान भी संभाल रहे हैं.

हालांकि कई फैन्स ऐसे भी थे जो हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने के मुंबई इंडियंस के फैसले को सही ठहरा रहे थे. कई फैन्स ने तो हार्द‍िक के समर्थन में फ‍िल्म एन‍िमल की तर्ज पर फनी मीम्स वीडियो शेयर किए.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोगों की भी जमात थी, जो रोह‍ित को कप्तानी से हटाया जाना सबसे खराब दिन तक बता दिया. वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले को शर्मनाक बताया, एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि मुंबई इंडियंस को कर्मों का फल झेलना पड़ेगा. रोहित को लेकर कई लोगों ने यही लिखा कि वो आईपीएल हिस्ट्री के सबसे शानदार कप्तान हैं.

मुंबई इंडियंस ने किया रोहित के लिए ये पोस्ट

वहीं मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाये जाने के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोहित को मुंबई का राजा तक कह दिया. वहीं एक वीडियो मैसेज में मुंबई इंडियंस ने लिखा- 24 अप्रैल 2013 को आपने एमआई के कप्तान संभाली. जब टीम संकट में थी, तब आपने व‍िश्वास बनाया रखा. जीत और हार में आपने कहा मुस्कराइए. 10 साल और 6 ट्रॉफियों के बाद हम यहां हैं. आप हमेशा हमारे कैप्टन रहेंगे. इस पोस्ट में सूर्यकुमार यादव ने भी एक इमोजी शेयर किया. पर इस पोस्ट पर भी सोशल मीडिया फैन्स नाराज दिखे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles