नई दिल्ली: ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीजी का पहला मैच खेला गया जहां टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में विकेट भी चटकाए और भारत के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाया और विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। यही नहीं अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली।
कोहली को छोड़ा पीछे
हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 16 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने भारत के लिए विजयी छक्का भी लगाया। हार्दिक ने भारत को टी20आई में 5वीं बार छक्का लगाकर जीत दिलाने का काम किया और विराट कोहली से आगे निकल गए। कोहली ने भारत को टी20आई में 4 बार छक्का लगाकर जीत दिलाने का काम किया था, लेकिन हार्दिक ने ऐसा 5वीं बार करते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया। भारत को धोनी और ऋषभ पंत ने 3-3 बार छक्का लगाकर जीत दिलाया है।
T20I में भारत को छक्का लगाकर सबसे ज्यादा बार जीत दिलाने वाले खिलाड़ी
5 बार – हार्दिक पंड्या
4 बार – विराट कोहली
3 बार – एमएस धोनी
3 बार – ऋषभ पंत
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे, रोहित की कर ली बराबरी
हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रन की पारी खेली। टी20आई में ये 7वां मौका था जब हार्दिक ने भारत के लिए 30 से ज्यादा की पारी 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। इसके बाद हार्दिक, युवराज से आगे निकल आए जिन्होंने ऐसा भारत के लिए 6 बार किया था। वहीं रोहित शर्मा ने भी 7 बार ये कमाल किया था और हार्दिक अब हिटमैन की बराबरी पर आ गए। भारत के लिए ऐसा सबसे ज्यादा 10 बार सूर्यकुमार यादव ने किया है।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 प्लस की स्ट्राइक रेट के साथ 30 से ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज
10 – सूर्यकुमार यादव
7 – रोहित शर्मा
7 – हार्दिक पंड्या
6 – युवराज सिंह
5 – दिनेश कार्तिक
4 – लोकेश राहुल
4 – यशस्वी जयसवाल
3 – श्रेयस अय्यर
3- रिंकू सिंह