नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के सितारे आजकल गर्दिश में हैं. आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. उनकी बैटिंग और बॉलिंग भी नहीं चली और नतीजा ये हुआ कि अब उनके खिलाफ काफी माहौल बना हुआ है. वैसे अब हार्दिक पंड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है. जय शाह ने कहा कि हार्दिक पंड्या अब घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. उनसे इस मसले पर बातचीत हुई है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए हामी भरी है. बता दें हार्दिक पंड्या साल 2018-19 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट खेले थे. इसके बाद से वो या तो आईपीएल में खेलते हैं और या फिर वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे होते हैं.
हार्दिक पंड्या को पिछले 2-3 सालों में काफी इंजरी हुई हैं और इस वजह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई है. ये सवाल पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी उठाया था. लेकिन अब बीसीसीआई ने कहा है कि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा हार्दिक पंड्या को पहले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलने की छूट मिली हुई है. पंड्या के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई ने ये कदम उठाया है. अब देखना ये है कि पंड्या कब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं.