नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के लिए बड़ौदा टीम में हार्दिक पंड्या का नाम नहीं हैं। यह टूर्नामेंट शनिवार (21 दिसंबर) को शुरू हुआ। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने कहा कि ऑलराउंडर 50 ओवर के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण से टीम में शामिल होंगे। 31 साल के पंड्या ने करीब 14 महीनों से टी20 के अलावा किसी अन्य फॉर्मेट में नहीं खेला है। पुणे में 19 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच के बाद से 50 ओवरों के क्रिकेट में नहीं खेले हैं। इस मैच के दौरान उन्हें टखने में चोट लगी थी। इसके बाद वे लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलना पूरी तरह से बंद कर दिया है।
नॉकआउट में खेलेंगे पंड्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीए की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) के सदस्य किरण मोरे ने कहा, “वह नॉकआउट से खेलेंगे, उन्होंने हमें सूचित कर दिया है।” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर क्रिकेटर को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। पंड्या ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में हिस्सा लिया, जहां बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा। सात मैचों में उन्होंने 246 रन बनाए और छह विकेट लिए।
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में होगा चयन
एकदिवसीय घरेलू चैंपियनशिप में पंड्या की भागीदारी अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। खासकर तब जब भारतीय टीम को नितीश रेड्डी के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिला है। आंध्र के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
पंड्या ने 38 टी20 मैच खेले हैं
पिछले साल चोटिल होने के बाद से पंड्या ने 38 टी20 मैच खेले हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय, आईपीएल और घरेलू मैच शामिल हैं, लेकिन अन्य प्रारूपों में कोई नहीं। इससे यह धारणा बनी है कि वह केवल टी20 टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी बड़ौदा के नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने पर निर्भर करेगी।
श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने यूसुफ पठान की बराबरी कर ली।