भोपाल। मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 के हरीश शिरसाट ने पुरुष एकल वर्ग में अपने ही क्षेत्रीय कार्यालय के सुहास राणे को 11-6, 11-8, 8-11 व 11-8 से एवं महिला वर्ग में पुणे की वैजयंती भोसले ने मुम्बई क्षेत्रीय कार्यालय-2 की रत्नाली पितले को 11-6, 11-2 ,व 11-6 से हराकर क्रमशः पुरुष – महिला एकल वर्ग का न्यू इंडिया एश्योरेंस अंतर विभागीय टेबल टेनिस का ख़िताब जीत लिया है। दोनों वर्ग के मुकाबले काफी रोमांचक रहे।
टीटी नगर स्टेडियम में आज संपन्न हुई आठवीं अखिल भारतीय न्यू इंडिया एश्योरेंस अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले भी जोरदार रहे। महिला युगल श्रेणी में पुणे क्षेत्रीय कार्यालय की राधिका पुंडे और वैजयंती भोसले की जोड़ी ने मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 की मंजिरी राणे और रत्नाली पितले की जोड़ी को 6-11, 5-11, 11-5 और 4-11 से हराकर महिला वर्ग की युगल श्रेणी की विजेता ट्रॉफी अपने नामे की । इसी प्रकार पुरुष युगल के फाइनल मुक़ाबले में मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 के सुहास राणे और हरीश सिरसाट की जोड़ी ने प्रधान कार्यालय, मुंबई के सचिन सामंत और एम. रियाज़ की जोड़ी को 11-6, 11-7, और 11-5 से हराकर पुरुष युगल वर्ग का फाइनल मैच जीत लिया ।
स्पर्धा में खेले गए मुकाबलों में टीम चैम्पियनशिप (महिला वर्ग) उप-विजेता ट्राफी मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-5 की नन्दा म्हात्रे एवं गीता सूर्यनारायणन के नाम रही तो टीम चैम्पियनशिप (महिला वर्ग) विजेता ट्राफी पुणे क्षेत्रीय कार्यालय की वैजयंती भोसले एवं राधिका पुंडे के नाम रही । वहीं टीम चैम्पियनशिप (पुरुष वर्ग) उप-विजेता ट्राफी मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-1 के आशीष पाटिल, अभिषेक सिंह, हिमांशु देसाई और गौरव सिंह के नाम रही तो टीम चैम्पियनशिप (पुरुष वर्ग) विजेता ट्राफी मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 के हरीश शिरसाट, सुहास राणे, सुरेश राऊत और प्रदीप मिस्त्री के नाम रही ।
“खेल” के माध्यम से अपने व्यक्तिगत एवं कार्यालयीन जीवन को कैसे स्वस्थ, सुंदर और प्रगतिशील रखा जा सकता है इसका बेहतरीन उदाहरण अखिल भारतीय स्तर के इस खेल आयोजन में देखने को मिला जिसमे न्यू इंडिया के देशभर में कार्यरत 180 से अधिक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल-भावना का परिचय दिया । टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह न्यू इंडिया के मध्यप्रदेश स्थित कार्यालयों के संयुक्त प्रभारीद्वय डी. के. गुप्ता एवं आर. एम. भटनागर तथा प्रधान कार्यालय मुंबई के मुख्य प्रबन्धक राजेंद्र खंडेलवाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर भोपाल में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबन्धक डॉ. एस. एस. फकलियाल, न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव मंगेश कदम, न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के उपाध्यक्षद्वय मधु इलायत एवं अतुल सनदी तथा न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के संघटन सचिव राजेश रायकर विशेष रूप से उपस्थित रहें । टेबल टेनिस प्रतियोगिता के क्षेत्रीय समन्वयक संजय श्रीवास्तव ने समस्त खिलाड़ियों, प्रबंधन और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । राष्ट्र गीत के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ ।