भोपाल | हरीश ठाकुर विधायक ट्रॉफी बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चैंपियन आॅफ चैंपियन बने। उन्हें मिस्टर भोपाल भी घोषित किया गया। प्रतियोगिता में 107 खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी। प्रमोद भाटी बेस्ट पोजर और सलमान खान को इम्प्रूव बाॅडी आफ द इयर के खिताब से नवाजा गया। विजेताओं को राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पार्षद जगदीश यादव, प्रोटीन प्लानेट के डायरेक्टर अंचित भटनागर और आयोजन सचिव मो शफीक खान उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रविकांत अहिरवार मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने गेस्ट पोजिंग की। इनके अलावा 55 किग्रा में माधव, 60 में हरीश ठाकुर, 65 में प्रमोद भाटी, 70 में उवेज खान, 75 में सलमान खान, 80 में इमरान अली, 85 में राजकुमार, 90 में नवीन मोटवानी और 90 प्लस में संतोष थापा चैंपियन बने।