नई दिल्ली: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों की मानो धज्जियां ही उड़ गई. पहले जो रूट और अब हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हैरी ब्रूक ने तो पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक ही जड़ दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 310 गेदों में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी. ये इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज तिहरा शतक है और पूरे 34 साल के बाद किसी इंग्लिश बल्लेबाज ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है. हैरी ब्रूक से पहले 1990 में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया था. तब ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी. अब ब्रूक ने 34 साल के सूखे को खत्म कर दिया है.
सबसे तेज तिहरा शतक
हैरी ब्रूक ने सिर्फ 310 गेंदों में तिहरा शतक लगाया और अब वो मुल्तान के नए सुल्तान बन गए हैं. वो इसलिए क्योंकि हैरी ब्रूक मुल्तान के मैदान पर सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सहवाग ने इस मैदान पर 364 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था. ब्रूक ने मुल्तान में सहवाग की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सहवाग ने मुल्तान में 309 रन बनाए थे और ब्रूक ने इस मैदान पर 317 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक की बात करें तो हैरी ब्रूक का नंबर सहवाग के बाद आता है. सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 278 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.
6 बल्लेबाजों ने लगाए हैं तिहरे शतक
हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ छठे इंग्लिश प्लेयर हैं. लेन ह्यूटन, वैली हैमंड, ग्राहम गूच, एंडी सैंढम, जॉन एडरिच जैसे दिग्गजों की फेहरिस्त में अब ब्रूक का नाम भी जुड़ गया है. वैसे पहली बार इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है.
हैरी ब्रूक किस तेजी से तिहरे शतक तक पहुंचे
हैरी ब्रूक ने मुल्तान टेस्ट में सिर्फ 49 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी की.
इस खिलाड़ी ने 118 गेंदों में अपना शतक लगाया.
ब्रूक 186 गेंदों में 150 रनों तक पहुंचे.
ब्रूक ने दोहरा शतक जड़ने के लिए 245 गेंदें खेली.
ब्रूक ने 281 गेंदों में 250 रन पूरे किए.
इसके बाद ब्रूक 310 गेंदों में 300 के आंकड़े तक पहुंच गए.