भोपाल। जकार्ता में खेले जा रहे एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी की प्रतिभावान सेलिंग खिलाड़ी बेटी हर्षिता तोमर ने आज लैजर 4.7 ओपन इवेन्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया। अकादमी की सोलह वर्षीय इस होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ी बेटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं के अलावा बालक वर्ग के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए रेस जीतकर इतिहास रच दिया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता सेलिंग खिलाड़ी बेटी हर्षिता तोमर के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने भी हर्षिता तोमर की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। एशियन गेम्स के अंतर्गत सेलिंग के लैजर 4.7 इवेन्ट में बारह रेस के बाद आज घोषित परिणाम में हर्षिता तोमर ने तीसरा स्थान अर्जित कर कांस्य पदक देश को दिलाया। अकादमी के ही सेलिंग खिलाड़ी गोविन्द बैरागी चौथे स्थान पर रहे।
मध्यप्रदेश सेलिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने एशियन गेम्स में पुरूषों को पीछे छोडते हुए मध्य प्रदेश को पहला व्यक्तिगत पदक दिलवाया है। खेल मंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है, मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों का भविष्य बेहतरीन प्रशिक्षकों के हाथों में है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के माध्यम से खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।