35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

प्रथम आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा बना चैम्पियन

भोपाल: 28 फरवरी, शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 20 फरवरी से ख्ेाले जा रहे प्रथम आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज समापन हुआ। टूर्नामेन्ट में हरियाणा की टीम ने विजेता और म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने उप विजेता का खिताब अर्जित किया। विजेता टीम को एक लाख रूपये एवं उप विजेता टीम को 75 हजार की सम्मान निधि एवं ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

टी-20 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ी कुलदीप देतवार को टूर्नामेंट में 207 रन बनाने पर बेस्ट बल्लेबाज, हरियाणा के ही हीतेश जेमिनी को 12 विकेट लेने पर बेस्ट बाॅलर तथा म.प्र. अकादमी के हिमांशु शिन्दे को 154 रन एवं 7 विकेट लेने पर मैन आॅफ द सीरिज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज खेले गए फायनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार हरियाणा के मोहित हुड्डा को प्रदान किया गया। इस मौके पर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकार मदनलाल, एस.के. पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, जी.डी. शर्मा एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी के अलावा गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

फायनल मैच म.प्र. राज्य अकादमी और हरियाणा के बीच खेला गया। हरियाणा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रनों का विशाल लक्ष्य म.प्र. अकादमी की टीम को दिया। जिसमें मोहित हुड्डा ने 44 बाल पर 87 रन, कुलदीप देतवार ने 34 बाल पर 49 रन, अखिल कोर ने 21 बाल पर 34 रनों का योगदान दिया। म.प्र. अकादमी की ओर से प्रांजुलपुरी ने 35 रन देकर 3 विकेट, दीपक, हिमांशु, लोकेश ंिसह ने 1-1 विकेट लिया। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी म.प्र. अकादमी की टीम 108 रन पर आॅल आउट हो गई और हरियाणा ने यह मैच 90 रनों से जीत लिया। म.प्र. अकादमी की और से लोकेश सिंह ने 18 बाल पर 23 रन, हिमांशु शिन्दे ने 13 बाॅल पर 14 रन, अतुल कुशवाह ने 9 बाल पर 14 रनों का योगदान दिया। हरियाणा की ओर से अकील कोर 22 रन पर 3 विकेट, जेमिनी ने 22 रन देकर 3 विकेट तथा दीपक पुनिया ने 1 विकेट लिया।

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक, खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने टूर्नामेंट आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि टी-20 क्रिकेट के माध्यम से ख्ेाल प्रेमी नागरिकों को खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन देखने का अवसर मिला है जो एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी ट्राफी जीती। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदनलाल ने कहा कि दर्शकों ने इस पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रत्येक मैच को बहुत ही एकाग्रचित्त होकर देखा। उन्होंने हरियाणा की टीम को बढ़िया खेल के लिए उनके खेल की सराहना की और कहा की टी-20 क्रिकेट में ऐसा ही खेल खेला जाता है जो हरियाणा की टीम ने दिखाया है।संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी,एम.के.धौलपुरी ने कार्यक्रम के अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles