– एलएनसीटी में 21वीं राष्ट्रीय सीनियर कार्फ बॉल नेशनल चैंपियनशिप
भोपाल। 31वीं सीनियर राष्ट्रीय कार्फ बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को एलएनसीटी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर मनुज चौहान अध्यक्ष काफऱ् बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, जय नारायण चौकसे चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, केके वर्मा महासचिव कॉर्फ बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, हिमांशु मिश्रा सचिव केएफआई, पूनम चौकसे वॉइस चेयर पर्सन एलएनसीटी ग्रुप एवं अशोक कुमार कोषाध्यक्ष केएफआई द्वारा किया गया। इस अवसर पर 23 राज्यों की टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया।
दिन में खेले गए मुकाबलों में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 9-7 से, ओडिशा में उत्तराखंड को 2-0 से, वेस्ट बंगाल ने केरल को 6-5 से, तमिलनाडु ने झारखंड को 9-2 से, महाराष्ट्र में दिल्ली को 9-1 से, तेलंगाना ने गुजरात को 7-1 से, हिमाचल प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 11-2 से, राजस्थान ने बिहार को 6-0 से, हरियाणा में पांडिचेरी को 11-2 से, यूपी ने गोवा को 6-2 से हराया। स्पर्धा सचिव राजेंद्र पाल के अनुसार, यह एकमात्र खेल है, जिसमें महिला-पुरुष एक साथ खेलते हैं। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।