भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग में आज ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर और ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम पर 7 लीग मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग के सेमी फायनल मुकाबले में हाॅकी हिम ने हाॅकी आन्ध्र प्रदेश को 13-0 से एक तरफा हराया तथा दूसरे सेमी फायनल मुकाबले में हाॅकी मिजोरम ने आसाम हाॅकी को 10-1 से करारी शिकस्त देकर फायनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 6 मई 2017 को फायनल मुकाबला सांय 7.00 बजे हाॅकी हिम और हाॅकी मिजोरम के मध्य खेला जायेगा। इससे पूर्व सांय 5.00 बजे तीसरे स्थान के लिए हार्ड लाईन मुकाबला हाॅकी आन्ध्र प्रदेश एवं आसाम हाॅकी के मध्य खेला जायेगा।
‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग के अंतर्गत आज ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर पहला मुकाबला स्पोट्र्स अॅथारटी आॅफ इंडिया और दिल्ली हाॅकी के बीच खेला गया जिसमें स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया ने दिल्ली हाॅकी को 7-0 से पराजित किया। हाॅफ टाईम तक स्पोट्र्स अॅथारटी आॅफ इंडिया की टीम 4-0 से आगे थी। दूसरा मुकाबला हाॅकी कर्नाटका और हाॅकी कुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें हाॅकी कर्नाटका ने हाॅकी कुर्ग को 6-0 से पराजित किया। हाॅफ टाईम तक हाॅकी कर्नाटका 4-0 से आगे थी।
आज का तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी और हाॅकी महाराष्ट्र के मध्य खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने हाॅकी महाराष्ट्र को 8-0 से करारी शिकस्त देकर एक तरफा जीत दर्ज की। अकादमी की ओर से 17वें मिनट में सरिता देवी ब्रह्मचारी मायूम द्वारा पेनाॅल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम के लिए पहला गोल किया। हाॅफ टाइम तक मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की टीम 1-0 से आगे थी। हाॅफ टाईम के बाद 46वें और 51वें मिनिट में अकादमी टीम की कप्तान करिश्मा सिंह ने एक-एक फील्ड गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई। मैच के 52वें मिनिट में निरजा राणा ने एक फील्ड गोल दागा। इसी तरह मैच के 55वें मिनट में अकादमी की खिलाड़ी नूतन टोप्नो ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम को 5-0 से आगे कर दिया। मैच के 59वें एवं 61वें मिनट में टीम की खिलाड़ी साधना सेंगर ने एक-एक गोल कर टीम को 7-0 की अजेय बढ़त दिलाई। मैच के 65वें मिनट में एक बार फिर टीम की कप्तान करिश्मा सिंह ने एक फील्ड गोल कर टीम को 8-0 से जीत दिलाई।
ऐशबाग स्टेडियम पर दोपहर 3.00 बजे हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडु और दादरा एंड नागर हवेली हाॅकी एसोसिएशन के मध्य खेला जाना था। किन्तु दादरा एंड नागर हवेली हाॅकी एसोसिएशन टीम की अनुपस्थिति के चलते हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडु को वाॅक ओवर दिया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम पर पहला मैच उत्तर प्रदेश हाॅकी और मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन लिमिटेड के मध्य ख्ेाला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश हाॅकी ने मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन लिमिटेड को 7-1 से पराजित किया। हाॅफ टाईम तक उत्तर प्रदेश हाॅकी 4-1 से आगे थी। दूसरा मैच हाॅकी पटियाला और हॉकी चंडीगढ़ के मध्य ख्ेाला गया। जो एक-एक से बराबर रहा। प्रतियोगिता के अंतर्गत दोपहर 3.00 बजे हाॅकी भोपाल और हाॅकी गंगपुर ओडिशा के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमें हाॅकी गंगपुर ओडिशा ने हाॅकी भोपाल को 2-0 से पराजित किया। सांय 4.30 बजे छत्तीसगढ़ हाॅकी विरूद्ध हाॅकी उत्तराखण्ड के मध्य मुकाबला ख्ेाला गया। जिसमें हाॅकी उत्तराखण्ड ने छत्तीसगढ़ हाॅकी को 5-1 से पराजित किया। हाॅफ टाईम तक हाॅकी उत्तराखण्ड 4-0 से आगे थी।
आज के मैच
प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग में ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर 06 मई को प्रातः 7.30 बजे हाॅकी पंजाब विरुद्ध उत्तर प्रदेश हाॅकी, 9.00 बजे हाॅकी हरियाणा विरूद्ध हाॅकी भोपाल, 10.30 बजे हाॅकी झारखण्ड विरूद्ध स्पोट्र्स अॅथारिटी आॅफ इंडिया तथा 3.00 बजे हाॅकी ओडिशा विरूद्ध मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे।