‘मुख्यमंत्री कप’ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री श्री चाैहान ने किया शुभारंभ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का आव्हान किया है कि वे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि गरीब प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने पर उनकी फीस सरकार भरेगी। इसी प्रकार खेलों में विक्रम पुरस्कार मिलने पर सरकारी नौकरी दी जायेगी। श्री चाैहान आज यहां स्टेडियम में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2016 का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कप के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो की खेल प्रतिभाएं सामने आई है। उन्होंने कहा कि खेल अकादमियों से कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रदेश से निकले हैं और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री कप में भाग लेने के लिये चयनित दलों की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई गई। इनमें विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतिभागिता में भाग लेने का अवसर मिला रहा है। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने स्वागत उद्बबाेधन में कहा कि मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक, जिला एवं संभाग स्तर पर किया गया जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं ने भाग लेकर खेल कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कप के अंतर्गत गत वर्ष चार खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जबकि इस वर्ष अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की 6 खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिनमें कबड्डी, व्हालीबाॅल, फुटबाॅल, कराते, कुश्ती एवं एथलेटिक्स खेल शामिल हैं।
खेल संचालक ने बताया कि इस वर्ष आयोजित द्वितीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में 10 संभागों से करीब 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राज्य स्तरीय दलीय खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले बालक-बालिका दलों को क्रमशः एक लाख रूपये, 75 हजार रूपये और 50 हजार रूपये नगद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत खेलों में क्रमशरू 10 हजार रूपये, 7 हजार रूपये, 5 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ख्ेाले गए कबड्डी मुकाबलों के बालक वर्ग में उज्जैन और रीवा संभाग की टीमें फायनल में पहुंची। कबड्डी के बालिका वर्ग में भोपाल और ग्वालियर की टीमों ने फायनल में अपनी जगह बनाई।
इसी तरह एथलेटिक्स के अंतर्गत खेले गए व्यक्तिगत बालक वर्ग मुकाबलों की हाई जम्प स्पर्धा में इंदौर के संतोष ने प्रथम, ग्वालियर के दिशांत द्वितीय और उज्जैन संभाग के सौरव ने तृतीय स्थान अर्जित किया। जेवलिन थ्रो में इंदौर के राजाराम प्रथम, चंबल संभाग के सूरज द्वितीय और भोपाल संभाग के रूपेश तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ में नर्मदापुरम के रोहन प्रथम, उज्जैन के ओंकार सिंह द्वितीय तथा इंदौर संभाग के जितेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के 100 मीटर मुकाबले में उज्जैन के अंशुमान शर्मा, सागर के नीलकमल और ग्वालियर संभाग के प्रमोद लोधी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। लांग जम्प में भोपाल संभाग के कृष्णा ने प्रथम, चंबल संभाग के करण खटीक द्वितीय एवं जबलपुर के शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर दौड़ स्पर्धा में भोपाल के मिलन ने पहला, उज्जैन के प्रतीक शर्मा ने दूसरा तथा इंदौर के आर्यन राने ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शाॅटपुट मुकाबलों में ग्वालियर के प्रदीप यादव प्रथम, इंदौर के महेश द्वितीय और चंबल संभाग के अर्जुन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। एथलेटिक बालिका वर्ग के हाई जम्प मुकाबलों में चंबल संभाग की अंजली प्रथम, उज्जैन की टीना द्वितीय, इंदौर संभाग की रिशिता तृतीय स्थान पर रही। जेवलिन थ्रो में रीवा की ज्योति सिंह ने प्रथम भोपाल की सुषमा ने द्वितीय और इंदौर संभाग की उर्मिला ने तृतीय स्थान हासिल किया। चार सौ मीटर दौड़ में भोपाल की मंजू यादव, इंदौर संभाग की युक्ता घोसलकर और जबलपुर संभाग की दिव्या यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। सौ मीटर दौड़ में भोपाल की दृष्टि ने पहला, उज्जैन की रोशनी कछावा ने दूसरा और इंदौर की धारा मेहता ने तीसरा स्थान हासिल किया। लाॅंग जम्प में आकांक्षा कटारे (चंबल) ने प्रथम, ओजस्वनी (भोपाल) ने द्वितीय एवं भारती (जबलपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ में ज्योति (भोपाल), अर्चना (रीवा) एवं रशिका तिवारी (शहडोल) क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
फुटबाॅल प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग में नर्मदापुरम अपने पूल में 6 अंक लेकर प्रथम स्थान पर है। इसी पूल में इंदौर संभाग 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। पूल बी में ग्वालियर 4 अंको के साथ प्रथम तथा 3 अंको के साथ उज्जैन दूसरे स्थान पर है। इसी तरह बालिका वर्ग के फुटबाॅल मुकाबलों में सागर संभाग ने सेमी फायनल में प्रवेश किया। जबकि ग्वालियर संभाग दूसरे स्थान पर बना हुआ है। पूल ए से 8 अंको के साथ इंदौर प्रथम और नर्मदापुरम 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बना है।
व्हाॅलीबाॅल के बालिका वर्ग में भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और चंबल संभाग ने सेमी फायनल में अपनी जगह बनाई। इसी तरह बालक वर्ग में भोपाल, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर की टीमें सेमी फायनल में पहुंची।
कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत आज हुए मुकाबलों में बालिका वर्ग 38 किलोग्राम भारवर्ग में इंदौर की विशाखा चैधरी प्रथम, भोपाल की छाया पटेल द्वितीय और जबलपुर की राखी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भारवर्ग में इन्दौर की स्वाती बोराशी ने प्रथम, भोपाल की हंसाबेन ने द्वितीय तथा सागर की भारती अहिरवार ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह 43 किलोग्राम भारवर्ग में नर्मदापुरम की रोशनी यदुवंशी, रीवा की प्रियंका केवट और इंदौर की भारती क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा 49 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल की पूजा जाट ने प्रथम, जबलपुर की रितिका पवार द्वितीय, चंबल संभाग कृष्णा किरारे तृतीय तथा 56 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल की प्रियंका यादव प्रथम, इंदौर की शिवानी पाटीदार द्वितीय और इंदौर की रजनी धु्रवे तृतीय स्थान पर रही।