39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

‘मुख्यमंत्री कप’खेल- भोपाल संभाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया

खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने कहा कि ग्रामीण युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री कप’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भोपाल,राजधानी स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित द्वितीय ‘मुख्यमंत्री कप’ खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में दस संभागों से आये अंडर-16 वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और विजेता और उप विजेता का खिताब जीतकर अपने संभाग का नाम रोशन किया। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने ट्राफी एवं नकद राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया। टीम स्पर्धाओं में प्रथम स्थान पर रही टीमों को एक-एक लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार और तृतीय स्थान के लिए 50 हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।

इसी तरह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः दस, सात एवं पांच हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने कहा कि ग्रामीण युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री कप’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उन्हांने कहा कि राज्य स्तर पर आए सभी खिलाड़ी जीतकर आए हैं और सभी विजेता है। खेल संचालक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रतियोगिता के अंतर्गत व्हालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती और कराते के ख्ेाले गए मुकाबलों में भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विजेता एवं उप विजेता का खिताब जीतकर भोपाल संभाग का नाम रोशन किया।

इन संभागों ने जीता विजेता का खिताब

एथलेटिक्स और कराते के बालिका वर्ग तथा कुश्ती के बालक वर्ग में भोपाल संभाग ने विजेता का खिताब अर्जित किया। व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ग्वालियर और बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता बना। इसी तरह कबड्डी के बालक वर्ग में उज्जैन और बालिका वर्ग में ग्वालियर ने विजेता का खिताब अर्जित किया। एथलेटिक्स के बालक वर्ग में इंदौर संभाग तथा बालिका वर्ग में भोपाल संभाग चैम्पियन बना। कुश्ती के बालक वर्ग में भोपाल तथा बालिका वर्ग में इन्दौर चैम्पियन रहा। प्रतियोगिता की कराते स्पर्धा के बालक वर्ग में ग्वालियर संभाग तथा बालिका वर्ग में भोपाल संभाग को विजेता के खिताब से नवाजा गया। आज खेले गए फुटबाॅल के बालक वर्ग के मुकाबले में नर्मदापुरम संभाग और बालिका वर्ग में इन्दौर संभाग विजेता बना।

यह संभाग बने उप विजेता

व्हालीबाल के बालक वर्ग में जबलपुर तथा बालिका वर्ग में भोपाल, कबड्डी के बालक वर्ग में रीवा तथा बालिका वर्ग में भोपाल, एथलेटिक्स के बालक वर्ग में भोपाल तथा बालिका वर्ग में इन्दौर, कुश्ती के बालक वर्ग में इन्दौर तथा बालिका वर्ग में भोपाल, कराते के बालक वर्ग में भोपाल और बालिका वर्ग में ग्वालियर तथा फुटबाॅल के बालक वर्ग में इन्दौर तथा बालिका वर्ग में सागर संभाग उप विजेता रहा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles