39.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

ऑरेंज कैप की रेस में वो सूर्यकुमार और कोहली से आगे, प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है पर्पल कैप

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला गया। इस मैच में सीएसके को राजस्थान के हाथों 6 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली और इसके दम पर ऑरेंज कैप की रेस में वो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली से आगे हैं।

सूर्यकुमार और कोहली तीसरे नंबर पर पहुंचे

यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में सीेएसके के खिलाफ 36 रन की तेज पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। यशस्वी ने इस सीजन में खेले 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं जबकि सूर्यकुमार ने अब तक 12 मैचों में 510 रन जबकि कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 12 मैचों में 617 रन बनाकर साई सुदर्शन मौजूद हैं जबकि गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 12 मैचों में 601 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है पर्पल कैप

राजस्थान के खिलाफ सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने एक विकेट लिया और अब उनके नाम इस लीग में 13 मैचों में 21 विकेट हो गए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। नूर और प्रसिद्ध दोनों के नाम पर 21-21 विकेट हैं, लेकिन प्रसिद्ध ने नूर के मुकाबले कम मैचों में 21 विकेट लिए हैं ऐसे में पर्पल कैप अभी भी उनके नाम ही है। तीसरे नंबर पर 10 मैचों में 18 विकेट लेकर आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूद हैं।

62वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
रैंक प्लेयर मैच इनिंग रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
1 साई सुदर्शन 12 12 617 56.09 157 68 20
2 शुभमन गिल 12 12 601 60.1 155.7 54 23
3 यशस्वी जायसवाल 14 14 559 43 159.71 60 28
4 सूर्यकुमार यादव 12 12 510 63.75 170.57 51 26
5 विराट कोहली 11 11 505 63.12 143.47 44 18
62वें मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
रैंक प्लेयर मैच ओवर बॉल विकेट औसत रन 4 विकेट
1 प्रसिद्ध कृष्णा 12 47 282 21 17.57 369 1
2 नूर अहमद 13 46 276 21 18.43 387 2
3 जोश हेजलवुड 10 36.5 221 18 17.28 311 1
4 ट्रेंट बोल्ट 12 42.1 253 18 19.89 358 1
5 वरुण चक्रवर्ती 12 47 282 17 19.35 329

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles