चेन्नई । भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी है। इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार है।
तीसरे दिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल ने फिफ्टी जड़ी। पार्थिव पटेल 71 रन बनाकर बटलर के गेंद पर आउट हुए। वन डाउन उतरे चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाये और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर में लोकेश राहुल ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया। अभी कप्तान कोहली और राहुल क्रीज पर जमे हुए हैं।
पार्थिव पटेल और केएल राहुल ने भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। मैच के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक बिना विकेट गवाएं दोनों ने 60 रन बना लिए थे। तीसरे दिन मैच शुरू होने के बाद पहले राहुल ने अपने करियर की दूसरी और पार्थिव ने छठवीं अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के निचले बल्लेबाजी क्रम ने चेपक की धीमी पिच पर भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 477 रन का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। दूसरे दिन भारत ने बिना कोई विकेट खोए 60 रन बनाए। भारत के निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजी क्रम के प्रदर्शन की तरह (अभी तक पूरे घरेलू सत्र में ऐसा ही हुआ है) ही इंग्लैंड ने प्रदर्शन किया, जिसके अंतिम तीन विकेटों ने 156 रन जुटाए और मेहमान टीम एक बार फिर 500 रन के आंकड़े के करीब पहुंची।
दूसरे दिन की सबसे अहम भागीदारी पदार्पण कर रहे लियाम डॉसन (60) और आदिल राशिद (66) के बीच रही जिन्होंने आठवें विकेट के लिए 108 रन जोड़े। इंग्लैंड ने चार विकेट पर 284 रन से आगे खेलते हुए शुरुआती सत्र में तीन विकेट गंवाए जिससे उनका स्कोर 321 रन पर सात विकेट हो गया। इन विकेटों में शतकवीर मोईन अली (146 रन) भी शामिल रहे, जो एक बार फिर उमेश यादव (73 रन देकर दो विकेट) की शार्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में आउट हुए जबकि बेन स्टोक्स (6) स्थानीय नायक रविचंद्रन अश्विन (151 रन देकर एक विकेट) का 248वां टेस्ट शिकार बने।
जोस बटलर (5) को इशांत शर्मा (42 रन देकर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा जिससे इंग्लैंड पर 350 रन के अंदर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन डॉसन और राशिद ने चुनौती का डटकर सामना करते हुए जिम्मेदारी निभायी। इन दोनों ने 41.3 ओवर में 108 रन की भागीदारी की। डॉसन ने 148 गेंद का सामना करते हुए अपना पहला अर्धशतक जड़ा जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था जबकि राशिद की 155 गेंद की संयमित पारी में आठ चौके लगे।