32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

दिल्ली के मोहित ने 72 गेंदों में बनाए 300 रन

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे छोटे स्‍वरूप यानी टी-20 का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। तेजी से बनते रन और साढ़े तीन घंटे का एंटरटेनमेंट पैकेज तेजी से मशहूर हो रहा है। इस फॉर्मेट में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, मगर मंगलवार को दिल्‍ली में हुए स्‍थानीय टी-20 मैच में चमत्‍कारी पारी देखने को मिली। जहां वनडे में अभी तक कोई बल्‍लेबाज 300 का आंकड़ा पार नहीं कर सका है, वहीं 21 साल के मोहित अहलावत ने टी-20 मैच में तिहरा शतक ठोंक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्‍होंने यह कारनामा केवल 72 गेंदों में किया। अपनी पारी में उन्‍होंने 39 छक्‍के और 14 चौकों की तूफानी पारी खेली। प्रति गेंद उन्‍होंने लगभग सवा चार रन बनाए। दिल्‍ली के स्‍थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट, फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में मोहित ने सिर्फ छक्‍कों के जरिए ही 234 रन बटोर लिए। 250 से 300 के स्‍कोर तक पहुंचने में उन्‍होंने सिर्फ 12 गेंदे खेलीं। 12 गेंदों में 50 रन बनाने का कारनामा युवराज सिंह इंग्‍लैंड के खिलाफ कर चुके हैं।
रनों की बारिश का यह मैच पूर्वी दिल्‍ली के ललिता पार्क में खेला गया। मोहित मावी इलेवन की तरफ से खेल रहे थे और वह अंत तक नाबाद रहे। मोहित के तिहरे शतक के मदद से उनकी टीम ने फ्रेंड्स इलेवन के सामने 20 ओवर में 416 रनों का एवरेस्‍ट जैसा स्‍कोर खड़ा किया। मोहित दिल्‍ली के लिए रणजी में 3 मैच खेल चुके हैं, वे बतौर विकेटकीपर चुने गए थे। हालांकि तब उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं दिखाया, इसलिए रिषभ पंत को उनकी जगह दिल्‍ली की टीम में शामिल कर लिया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles