पालेमबैंग। हीना सिद्धू ने 10 मी एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। यह उनका एशियाड में पहला इंडिविजुअल मेडल है। अब भारत के शूटिंग में कुल 9 मेडल हो गए हैं। भारत ने पिछले गेम्स (इंचियोन) की बराबरी कर ली है। एक अन्य भारतीय मनु भाकर पांचवें नंबर पर रहीं। चीन की वांग कियान (240.3) ने गेम्स रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीता जबकि द. कोरिया की किम मिनजुंग (237.6) ने सिल्वर अपने नाम किया। हीना ने 219.2 का स्कोर किया। मनु 176.2 का स्कोर कर पांचवें नंबर पर रहीं। हीना ने 2010 (ग्वांगझू) में टीम इवेंट में सिल्वर जीता था। उन्होंने पिछले गेम्स में 25 मी पिस्टल टीम का ब्रॉन्ज जीता था। मनु क्वालिफिकेशन में तीसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने 574 के स्कोर के साथ फाइनल में क्वालीफाई किया था।