भोपाल। राजधानी स्थित ऐतिहासिक ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम में 14 से 21 सितम्बर, 2016 तक औबेदुल्ला खां हेरीटेज हाॅकी टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। कुल एक करोड़ रूपये की सर्वाधिक इनामी राशि वाले इस टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को 51 लाख, उप विजेता टीम को 21 लाख और तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमशः 11 एवं 5 लाख रूपये तथा व्यक्तिगत नकद राशि के आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू होने वाले इस टूर्नामेन्ट का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 14 सितम्बर को सायं 6:30 बजे किया जावेगा।
इस प्रतिष्ठापूर्ण टूर्नामेन्ट में देश की ख्याति प्राप्त 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें एयर इंडिया, ओ.एन.जी.सी., भारत पेट्रोलियम, इण्डियन आॅयल, भारतीय रेल्वे, पंजाब एन्ड सिन्ध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आॅल इंडिया यूनिवर्सटी, सी ए जी, भारतीय खेल प्राधिकरण, मध्यप्रदेश एवं मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी शामिल हैं। औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हाॅकी टूर्नामेन्ट मंे देश के सर्वश्रेष्ठ ओलम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे। उक्त में से 09 खिलाड़ी रियो ओलम्पिक मंे भारतीय हाॅकी टीम में शामिल थे। टूर्नामेन्ट में प्रतिदिन 02 मैच खेले जाऐंगे। शुभारंभ 14 सितम्बर को प्रथम मैच अपरान्ह 4 बजे खेला जाएगा। जबकि विधिवत रंगारंग एवं भव्य शुभारंभ समारोह सांय 6:30 बजे से प्रारंभ होगा । 15 से 21 सितम्बर तक प्रथम मैच शाम 5 बजे और द्वितीय मैच शाम 7 बजे से खेले जायेंगे। दोनों सेमीफायनल मैच 20 सितम्बर को क्रमशः सायं 5 बजे एवं 7 बजे से खेले जायेंगे। जबकि फायनल एवं तृतीय स्थान के लिए मैच 21 सितम्बर को खेला जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम तथा सेमीफायनल एवं फायनल मैच का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोटर््स चैनल पर किया जाएगा। टूर्नामेन्ट के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महिलाओं की बैठक व्यवस्था हेतु विशेष दर्शक दीर्घा बनाई गई है। समस्त टीमें 13 सितम्बर तक भोपाल पहुंच रही हैं। खिलाड़ियों के ठहरने हेतु आवास व्यवस्था स्थानीय होटल्स में की गई है। टूर्नामेन्ट के सफल संचालन हेतु हाॅकी इण्डिया द्वारा मो. मुनीर चैन्नई को टूर्नामेन्ट डायरेक्टर एवं श्री वीरेन्द्र सिंह दिल्ली को अम्पायर मैनेजर नियुक्त किया गया है। टेक्नीकल आॅफिसियल्स, अंपायर एवं जजेस की नियुक्ति हाॅकी इण्डिया द्वारा की गई है। सभी तकनीकी अधिकारी 13 सितम्बर तक जबकि टूर्नामेन्ट डायरेक्टर 12 सितम्बर को भोपाल पहुंच रहे हैं।
मध्यप्रदेश टीम: अमान उल्लाह, सैय्यद अनम अली गोलकीपर, मोहसिन हसन, हसीन खान, फैजल अजीज, अकबर खान, साहिल सिद्धिकी, अरबाज खान, हसन रिजवी, आमिर अनवर, मोनिस कुरैशी, आिसफ सिद्धिकी, रिंकू यादव, अक्षय शर्मा, अकरम इकबाल, शिवेंद्र यादव, मयंक जेम्स, इरशाद मिर्जा, मैनजर अल्ताफ उर रहमान, कोच एवं प्रशिक्षक हसरत कुरैशी।