भोपाल। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी हर्षित तिवारी ने डब्ल्यूएसपीएस पैरा ट्रैप चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्हें यह सफलता टीम इवेंट में मिली है। इस टीम में मप्र के हर्षित तिवारी के साथ राजवीर सिंह सेखोन और बालेंदू सिंह थे। इटली में चल रही इस चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने 299 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। इस इवेंट में मेजबान इटली ने 311 अंक अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं फ्रांस को 297 अंकाें के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा में हर्षित ने 104 अंक हासिल करते हुए नया एशियन रिकॉर्ड बनाया। जबकि राजवीर ने 101 अंक लेकर क्वालीफायर के वर्ल्ड जूनियर रिकॉर्ड बनाया। बालेंदू ने 94 अंक बटोरे। इस पदक के साथ ही यह टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली देश की पहली पैरास्पोर्ट्स टीम बन गई है।