33.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ था, टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप-ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जा चुके हैं जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. केवल भारत पर नजर डालें तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है. मोहम्मद शमी वापसी के बाद खूब कहर बरपा रहे हैं, दूसरी ओर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 51वां शतक ठोक डाला था.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं. गिल ने अब तक 2 पारियों में 147 रन बनाए है, जिनमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 101 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके बल्ले से अब तक टूर्नामेंट में कुल 122 रन निकले हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. कप्तान रोहित शर्मा चाहे तेजी से रन बना रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है

  • शुभमन गिल – 147 रन
  • विराट कोहली – 122 रन
  • श्रेयस अय्यर – 71 रन
सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले खिलाड़ी

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ विकेटों का खाता भी नहीं खोल पाए थे. टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हर्षित राणा हैं, जो अब तक कुल 4 विकेट ले चुके हैं. सफल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव हैं, जो अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं।

  • मोहम्मद शमी – 5 विकेट
  • हर्षित राणा – 4 विकेट
  • कुलदीप यादव 3 विकेट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles