29 जुलाई। गोल्डन गर्ल हिमा दास अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में सिर्फ इंडविजवल (200 और 400 मीटर रेस) इवेंट पर ही फोकस करेंगी। यही वजह है कि वे 4×400 मिक्स्ड टीम रिले में भाग नहीं लेंगी। टीम रिले और 200 व 400 मीटर रेस की टाइमिंग में बहुत कम अंतर होने के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। एशियाड में इस बार से ही 4×400 मिक्स्ड टीम रिले इवेंट शुरू हुआ है। ढींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा ने हाल ही में फिनलैंड में आईएएएफ अंडर-20 एथलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। राष्ट्रीय कोच बसंत सिंह ने मीडिया को बताया कि 200 मीटर हीट और मिक्स्ड टीम रिले के बीच बहुत कम समय का अंतर है। ऐसे में हिमा का दोनों इवेंट में भाग लेना मुश्किल है। हालांकि वे मानते हैं कि यदि हिमा मिक्स्ड रिले में होतीं तो टीम के प्रदर्शन पर काफी फर्क पड़ता।चोट नहीं, रिकवर होने के लिए लिया ब्रेकः कोच बसंत सिंह ने हिमा के चोटिल होने की आशंका से इनकार किया है। उन्होंने बताया, “चोट लगने की चिंता वाली कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें ब्रेक दिया गया है, ताकि वे रिकवर हो सकें। एशियाई खेल शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, इसलिए हमने यह भी फैसला किया है कि हिमा स्थानीय प्रतियोगिताओं में उतरने से भी बचेंगी।” बसंत सिंह को विश्वास है कि हिमा इंडोनेशिया (एशियाड) में अपनी टाइमिंग को और बेहतर करेंगी। उन्होंने कहा, “वे संभवतः 400 मीटर में 51 और 200 मीटर में 23 सेकंड के बैरियर को पीछे छोड़ सकती हैं।” हिमा का 200 मीटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकंड का है। भारत की मनजीत कौर ने 2004 में चेन्नई में 51.05 सेकंड में 400 मीटर की रेस पूरी की थी। यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।