भोपाल। आदित्य गौर (44+32 रन और 4+4 विकेट) के दोनों पारियों में दोहरे प्रदर्शन से भोपाल संभाग ने ग्वालियर को दो विकेट से हराते हुए हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी अंडर-18 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना इंदौर संभाग से होगा। सागर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन बुधवार को 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपाल संभाग ने अपनी दूसरी पारी में 5/149 से आगे खेलना शुरू किया। उसने आठ विकेट खोकर जरूरी रन बनाए लिए। उसकी ओर से आदित्य गौर के अलावा अनिकेत ने 70 रन बनाए। ग्वालियर के लिए युवराज ने तीन विकेट झटके। इससे पहले ग्वालियर ने पहली पारी में 10/169 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भोपाल की टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई थी। फिर ग्वालियर ने दूसरी पारी में सभी विकेट खाेकर 180 रन बनाते हुए 225 रनों का लक्ष्य रखा था। आदित्य गौर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।