भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजबान जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले मैच में 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इस दौरे पर दूसरा मुकाबला बुधवार को खेलेगी।युवा वैष्णवी विट्ठल फाल्के (29वां मिनट) भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। जर्मनी के लिए नाइक लोरेंज (छठे और 59वें मिनट) और जेटे फ्लेशचुट्ज (14वां और 43वां मिनट) ने दो-दो गोल किए।
भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजबान जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले मैच में 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इस दौरे पर दूसरा मुकाबला बुधवार को खेलेगी।युवा वैष्णवी विट्ठल फाल्के (29वां मिनट) भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। जर्मनी के लिए नाइक लोरेंज (छठे और 59वें मिनट) और जेटे फ्लेशचुट्ज (14वां और 43वां मिनट) ने दो-दो गोल किए। जर्मनी ने आक्रामक अंदाज में मैच शुरू कर भारतीय टीम पर दबाव बनाया। टीम ने इस दौरान भारतीय रक्षापंक्ति को भेदते हुए दो गोल दागे। नाइक ने छठे मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला, वहीं जेटे ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। वैष्णवी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला जिससे भारतीय टीम ने दबाव कम किया।