भोपाल। भारत सरकार की ‘ख्ेालो इंडिया’ योजनांतर्गत गुजरात के गांधीनगर में 27 से 31 जनवरी, 2017 तक खेली जा रही राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य हाॅकी अकादमी की (बालक अंडर-14 वर्ग) टीम ने गुजरात को 8-3 से परास्त कर विजेता का खिताब अर्जित किया। आज खेले गए मैच में अकादमी के खिलाड़ी शैलेन्द्र ने 5, जैद ने 2 और अली अहमद ने एक गोल किया और टीम को फायनल में जीत दिलायी। इसी तरह हाॅकी अकादमी की (बालिका अंडर-17 वर्ग) टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 2-0 से हराया और स्वर्ण पदक अर्जित कर विजेता बनी। आज खेले गए मैच में अकादमी की खिलाड़ी स्नेहा सिंह और नीरज राणा ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलायी। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने फायनल मुकाबला जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी हैं।