भोपाल। हाॅकी आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, स्पोर्ट्स अथारिटी आॅफ गुजरात, राजस्थान और हिमाचल ने आठवीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी बी डिवीजन चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं। जबकि मध्य भारत और बैंगलुरू हाॅकी एसोसिएशन के बीच का मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। हाॅकी जम्मू-कश्मीर की गैर-मौजूदगी में केरला हाॅकी को वाॅक ओवर दिया गया। यहां शुक्रवार को शहर के अलग-अलग मैदानों पर प्रतियोगिता के सात मुकाबले खेले गए। पहले दिन ऐशबाग हॉकी स्टेडियम में आंध्र प्रदेश ने गोवा को 6-0 के अंतर से हराया। जबकि हाॅकी मध्य भारत और बैंगलुरु हाॅकी एसोसिएशन के बीच का मुकाबला एक-एक से बराबर रहा। आसाम ने पांडुचेरी पर 20-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। इधर, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बिहार ने मणिपुर हाॅकी को 8-0 से पराजित किया। स्पोर्ट्स अथारिटी आॅफ गुजरात ने तेलंगाना को 11-3 से मात दी। वहीं राजस्थान ने बंगाल हाॅकी एसोसिएशन को 10-0 से करारी शिकस्त दी। साई भोपाल में खेले गए इकलौते मुकाबले में हाॅकी हिमाचल ने हाॅकी मध्य प्रदेश को 4-2 से हराया।