चंडीगढ़। नीदरलैंड के मिंक वान डर वीर्डन के पेनल्टी कॉर्नर पर किये गये गोल और ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर ट्रिस्कान क्लेमोन्स के बेहतरीन खेल से जेपी पंजाब वारियर्स ने गुरुवार (9 फरवरी) को यहां रांची रेज को एक बेहद करीबी मैच में 1-0 से हराकर हॉकी इंडिया लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वान डर वीर्डन ने खेल के 25वें मिनट में बड़ी खूबसूरती से पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ और इससे पंजाब वॉरियर्स पूरे पांच अंक हासिल करने में सफल रहा।
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे मौके बनाये लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पायी। पंजाब ने दूसरे क्वॉर्टर में गोल करके रांची रेज पर बढ़त बनायी जिसने इसके बाद बराबरी का गोल करने के लिये अच्छे प्रयास किये। इनमें से विशेषकर चौथे क्वार्टर में दो अवसरों पर रांची गोल करने की स्थिति में पहुंचा लेकिन दोनों बार क्लेमोन्स ने खूबसूरत बचाव करके उसकी उम्मीदों पर पानी फेरा। पंजाब की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके 16 अंक हो गये हैं। वह चौथे स्थान पर है। रांची रेज की आठ मैचों में यह तीसरी हार है और उसके अब 18 अंक हैं।