नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आज मेजबान न्यूजीलैंड ने 8.2 से हरा दिया। अनुभवी स्ट्राइकर स्टासे मिशेलसेन (21वां, 30वां और 42वां मिनट) ने तीन गोल किये जबकि सामंथा हैरीसन (तीसरा), कस्टर्न पीयर्स (52वां), मेडिसन डोअर (56वां), सामंथा हैरीसन (56वां) और स्टेफनी डिकिंस (60वां) ने गोल किये।
भारत के लिये लिलिमा मिंज (40वां) और अनुपा बारला (49वां) ही गोल कर सकीं। भारत ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में न्यूजीलैंड ने टीम को बैकफुट पर ला दिया जब सामंथा ने तीसरे ही मिनट में गोल किया। भारतीय टीम डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और फॉरवर्ड पंक्ति ने भी कई मौके गंवाये। गोलकीपर सविता ने जरूर कुछ गोल गंवाये जिससे न्यूजीलैंड का जीत का अंतर और बड़ा नहीं हो सका। पहले क्वार्टर में 1.0 से बढ़त बनाने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे क्वार्टर में यह बढ़त तिगुनी कर ली। भारत को तीसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिन पर गोल नहीं हो सका। भारत के लिये पहला गोल 40वें मिनट में लिलिमा ने किया।
वहीं अनुपा ने नौ मिनट बाद एक और गोल किया लेकिन इसके बाद भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी। आखिरी क्वार्टर में भारतीय डिफेंस पूरी तरह से तितर बितर हो गया जिसका पूरा फायदा कीवी खिलाड़ियों ने उठाया। दोनों टीमें तीसरा मैच 17 मई को खेलेंगी।