नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की, जिसमें पांच नए चेहरों को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। ये पांचों खिलाड़ी ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे हैं। भारत इस दौरे में कुल पांच मैच खेलेगा। टीम का नेतृत्व सलीमा टेटे करेंगी, जबकि नवनीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है।