27 नवंबर। ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के मैच विश्व के 194 देशों में प्रसारित किए जाएंगे। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की ओर से जारी बयान में कहा कि 2014 में हुए पिछले संस्करण की तुलना में इसके प्रसारण में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एफआईएच ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण 30 ब्रॉडकॉस्टर करेंगे। यह चार साल पहले हुए इस टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ताओं की संख्या से दोगुना ज्यादा है।’
लाइव देखे मैच
एफआईएच ने बताया कि जिन क्षेत्रों में मीडिया अधिकार काम नहीं कर रहे हैं, वे एफआईएच यू-ट्यूब चैनल के जरिए इसके मैच देख सकते हैं। इस मौके पर एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा, “यह हमारी क्षमता और लक्ष्य है कि हम हॉकी के प्रति लोगों का आकर्षण बनाए रखें। हॉकी मैचों के प्रसारण वाले देशों की संख्या में हुए इजाफे से इस खेल के प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ेगी। यह हॉकी के खेल को और भी बड़े स्तर पर ले जाएगा।
देश विदेश की 16 टीमें भाग ले रही हैं
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में नौ दिसंबर तक ग्रुप स्तर के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। इन्हें चार पूल ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। 10 और 11 दिसंबर को क्रॉस-ओवर मैच खेले जाएंगे। 12 और 13 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल 15 दिसंबर, जबकि खिताबी मुकाबला 16 दिसंबर को होगा। आयोजन का पहला मैच बेल्जियम बनाम कनाडा जबकि दिन का दूसरा मैच भारत बनाम साऊथ आफ्रिका से होगा।