नई दिल्ली। हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर वन प्लेयर ताई जु यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची सिंधु को यिंग ने सीधे सेटों में 21-18 और 21-18 से हराया।
सेमीफाइनल में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विनर सिंधु ने थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई हैं। सिंधु ने अपनी विरोधी को 21-17,21-17 से हराया। यहां उनका लगातार दूसरा फाइनल था। पिछले साल फाइनल में पहुंची सिंधू ने शुरू से दबदबा बनाते हुए दुनिया की छठे नंबर की थाईलैंड की खिलाड़ी को महिला एकल में 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 21-17 से शिकस्त दी। यह इन दोनों खिलाड़ियों की छठी भिड़ंत थी जिसमें सिंधू 1-4 से पीछे थीं। इस भारतीय खिलाड़ी ने केवल 2015 कोरिया ओपन में ही रतचानोक को हराया था।