नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने 4,00,000 डॉलर ईनामी राशि की हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। पी.वी. सिंधु और और एचएस प्रनॉय ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। हालांकि पारुपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए।
लंदन ओलंपिक की ब्रोन्ज मेडलिस्ट सायना ने दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सायना अब आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की चेन युफेइ से खेलेंगी जिसने अगस्त में ग्लास्गो में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रोन्ज मेडल जीता था। सिंधु ने मेजबान खिलाड़ी लियुंग युएत ई को 21-18, 21-10 से हराया। मेंस सिंगल्स में प्रनॉय तो दूसरे राउंड में पहुंच गए लेकिन राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून ने 15-21, 21-9, 22-20 से हराया। प्रनॉय ने हांगकांग के हू युन को 19-21, 21-17, 21-15 वहीं सौरभ इंडोनेशिया के टोमी सुगिर्यातो से 15-21, 8-21 से हार गए।