भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग 2017-18 अंडर-14 – अंडर-16 में आज अंडर-14 वर्ग में होशंगाबाद डिवीजन एवं इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। होशंगाबाद डिवीजन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 31 ओवरों में 138 रन बनाकर होशंगाबाद डिवीजन की पूरी टीम ऑल आउट हो गयी, बल्लेबाजी करते हुए आदर्श दुबे ने 40 रन, अथर्व महाजन 38 रन, प्रतीक गोहिते 15 रन, पुलकित गिरी ने 14 बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। इंडियन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन गुप्ता 5 विकेट, शिवांग नेगी 3, क्रिश याग्निक ने 2 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। जवाब में 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 26 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना सकी, इंडियन क्रिकेट क्बल की ओर से आर्यन गुप्ता 17 रन, यश शर्मा 10 रन और हर्ष सेठी ने 8 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। होशंगाबाद डिवीजन की ओर से गेंदबाजी करते हुए इंशान उपाध्याय 3 विकेट, अनुराग मालवीय 2, पुलकित गिरी 2, नमन पाठक ने 2 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किया। इस तरह होशंगाबाद डिवीजन ने मैच 70 रनों से जीत लिया। होशंगाबाद डिवीजन के इंशान उपाध्याय 3 विकेट एवं इंडियन क्रिकेट क्लब के आर्यन गुप्ता 5 विकेट को संयुक्त मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला खेल अधिकारी जोश चाको एवं होशंगाबाद डिवीजन के कोच नन्दकिशोर यादव ने प्रदान किया।