भोपाल | होशंगाबाद डिवीजन ने क्रिकेट क्लब आफ भोपाल को नौ विकेट से हराकर अंकुर लीग अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत दर्ज की है। अंकुर मैदान पर मंगलवार को क्रिकेट क्लब आफ भोपाल ने 33 आेवर में 144 रन बनाए। इसमें अभिषेक यादव ने 83 रन, हिमान्य पांडे 32 रन बनाए। होशंगाबाद के नोमन शेख 3 विकेट लिए। निखिल राजपूत और पुलकित गिरी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में होशंगाबाद ने 17 ओवर में एक विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें आदर्श दुबे ने 63 रन बनाए। नोमन शेख 46 रनों की पारी खेली। वे मैन आफ द मैच रहे। उन्हें विनित वर्मा, विशेष तिवारी, क्षितिज तिवारी, नंदकिशोर यादव और सुधीर जाचक ने पुरस्कृत किया।