नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 की शुरुआत 22 फरवरी से होगी और इस लीग के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम का मुकाबला श्रीलंका मास्टर्स के साथ होगा जिनकी कप्तानी कुमार संगकारा के हाथों में होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत की टीम में जहां सचिन तेंदुलकर के अलावा सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं कुमार संगकारा की टीम में उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, रोमेश कालूवितरना, नुवान प्रदीप जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच को कैसे और कहां देख सकते हैं।
इंइिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स टीम के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इंइिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स टीम के बीच मैच कहां पर खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच ये मैच नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैच कहां पर लाइव देख सकते हैं?
आप इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैच को लाइव कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर देख सकते हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रिमिंग कहां पर की जाएगी?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की लाइव स्ट्रिमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी।
इंडिया मास्टर्स टीम
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, पवन नेगी, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी।
श्रीलंका मास्टर्स टीम
कुमार संगकारा (कप्तान), उपुल थरंगा, जीवन मेंडिस, लाहिरू थिरिमाने, असेला गुणारत्ने, रोमेश कालूवितरना (विकेटकीपर), इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, चिंताका जयसिंघे, अशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा।