नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल (WTC Cycle 2023-25) में केवल 15 टेस्ट बाकी हैं, लेकिन अबतक फाइनलिस्ट तय नहीं हुए हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रेस जारी है। हालांकि, श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की संभावना गणित के हिसाब से संभव है, लेकिन भारत का पड़ोसी देश फाइनल में पहुंचा तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की व्यापक जीत से भारत को 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की संभावनाओं को मजबूती मिली। इस परिणाम ने ऑस्ट्रेलिया को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
भारत शीर्ष पर पहुंच गया। कुछ दिनों बाद डरबन में श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका की जोरदार जीत के साथ समीकरण फिर से बदल गया। इस जीत ने प्रोटियाज को ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलकर नंबर 2 स्थान पर पहुंचा दिया। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर 3 पर पहुंच गई। पर्थ में जीत से भारत की लॉर्ड्स में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जो न्यूजीलैंड से 3-0 की घरेलू हार के बाद असंभव लग रही थी, लेकिन रोहित शर्मा की टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है।
आइए जानते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलग-अलग संभावित परिणाम के आधार पर भारत कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकता है:
5-0,4-1,4-0 या 3-0 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम का लॉर्ड्स का टिकट पक्का हो जाएगा। टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी।
3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी, बशर्ते श्रीलंका को साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में न हराए।
3-2 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच श्रीलंका कम से कम ड्रॉ करा ले।
2-2 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी,बशर्ते श्रीलंका को साउथ अफ्रीका 2-0 से हरा दे। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका 1-0 से सीरीज हरा दे।
स्लो ओवर रेट से न्यूजीलैंड का समीकरण
क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काटे गए हैं और उनके सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने का मतलब है कि पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली न्यूजीलैंड तालिका में चौथे से पांचवें स्थान पर आ गया। पहले टेस्ट में हार के बाद अगले साल फाइनल में जगह बनाने की उनकी संभावना और भी कम हो गई है।